Nirmala Barwar

Nirmala Barwar

@pinkynaamgmailcom

(34)

Sikar (Rajasthan)

2

1.6k

7.3k

আপনার সম্পর্কে

मेरा नाम निर्मला बरवड़ "मुस्कान" है। मेरा जन्म राजस्थान राज्य के सीकर जिले में हुआ। मेरा बचपन बहुत अच्छा बीता। सारी सुविधाओं से परिपूर्ण । मेरी माता जी और पिताजी का सहयोग हमेशा रहा हर क्षेत्र में । आज मैं सीकर के ही सरकारी विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हूँ । मुझे कविताओं का बचपन से ही शौक था। हमेशा कविताये पढ़ती रहती थी और जब मैं 8th क्लास में थी तब मैंने अपनी पहली कविता लिखी "बादल" पर । और तब से ही मैंने अपना उपनाम सोच लिया था "मुस्कान"। जो की मुझे बचपन से ही पसंद था। उसके बाद लिखने का सिलसिला चल पड़ा जो आज तक जारी है। धीरे-धीरे साहित्य की तरफ रुझान और भी गहराता गया। लेखन में समझ के प्रति जिज्ञासा बढ़ती गई। लेकिन कुछ साल पहले तक ये सफ़र केवल डायरी तक ही सिमित था। फिर आभासी दुनिया से जब जुड़ी और आभासी मित्रों के स्नेह और आशीर्वाद पाकर इतना हौसला पाया की मन के विचारो को अभिव्यक्त करने के लिए ठोस धरातल की सोचने लगी। और इतना आत्मविश्वास पाया के छपवाने की सोचूँ। इस कड़ी में सबसे महत्व्पूर्ण कड़ी मेरे गुरूजी " श्री ऋषि अग्रवाल जी " की रही | उनके ही प्रोत्साहन के कारण आज

    • (16)
    • 3.4k
    • (18)
    • 3.9k